चीन के पहले अंतर-प्रांतीय क्रॉस-सी हेलीकॉप्टर ने पहली सफल उड़ान भरी

0
6

बीजिंग, 29 सितंबर (आईएएनएस)। चीन के हाईनान प्रांत के सानया शहर से क्वांगतोंग प्रांत के जानच्यांग शहर तक चीन के पहले अंतर-प्रांतीय क्रॉस-सी हेलीकॉप्टर ने केवल 60 मिनट की अपनी पहली उड़ान सफलतापूर्वक भरी।

इस मार्ग की पहली उड़ान में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्नत सिकोरस्की एस76 मध्यम आकार के डबल इंजन वाले हेलीकॉप्टर का उपयोग किया गया, जो 12 यात्रियों को ले जा सकता है। यह उड़ान मार्ग सानया थ्येनया हेलीकॉप्टर हवाई अड्डे से उड़ान भरता है और सीधे जानच्यांग चिनथांग हेलीकॉप्टर लैंडिंग स्थल पर जाता है।

परीक्षण संचालन अवधि के दौरान, यह मार्ग मुख्य रूप से चार्टर उड़ानें प्रदान करता है। ग्राहक अपनी आवश्यकताओं के अनुसार विशेष उड़ान योजनाओं को अनुकूलित कर सकते हैं और एक कुशल व सुविधाजनक नए क्रॉस-सी यात्रा अनुभव का आनंद ले सकते हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)