छिंगहाई-तिब्बत पठार ने समग्र कार्बन तटस्थता हासिल की

0
9

बीजिंग, 20 अगस्त (आईएएनएस)। तिब्बत के ल्हासा शहर में 18 और 19 अगस्त को दूसरा छिंगहाई-तिब्बत वैज्ञानिक अनुसंधान परिणाम सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें यह घोषणा की गई कि छिंगहाई-तिब्बत पठार ने समग्र रूप से कार्बन तटस्थता हासिल कर ली है।

दूसरे छिंगहाई-तिब्बत वैज्ञानिक अनुसंधान दल के नेता, चीनी विज्ञान अकादमी के शिक्षाविद याओ थाएनतोंग ने कहा कि इस वैज्ञानिक अनुसंधान ने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के तहत छिंगहाई-तिब्बत पठार के कार्बन सिंक फ़ंक्शन और बदलती विशेषताओं को स्पष्ट किया। भविष्य में, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तरीके से जलवायु परिवर्तन पर प्रतिक्रिया दे सकता है और “डबल कार्बन” लक्ष्य को पूरा करने के लिए सेवा कर सकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि छिंगहाई-तिब्बत पठार पारिस्थितिकी तंत्र का कार्बन सिंक 12 करोड़ से 14 करोड़ टन प्रतिवर्ष है, मानव निर्मित उत्सर्जन 5 करोड़ 50 लाख टन प्रतिवर्ष है और कार्बन अधिशेष 6 करोड़ 50 लाख टन प्रतिवर्ष से अधिक है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)