जम्मू-कश्मीर में बनेगी भाजपा की सरकार, जन समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता : रविंदर रैना

0
11

जम्मू-कश्मीर, 4 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में जम्मू में पार्टी मुख्यालय पर भाजपा चुनाव घोषणापत्र समिति की बैठक हुई।

बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार है। हमारे कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रभारी किशन रेड्डी की मौजूदगी में बीजेपी चुनाव घोषणापत्र समिति की बैठक हुई। इसमें जम्मू-कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। बीजेपी का घोषणापत्र जनता का घोषणापत्र होगा और जनता की समस्याओं का समाधान भाजपा की प्रतिबद्धता होगी। जनता के लिए एक विस्तृत विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जाएगा।”

उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी का घोषणापत्र एक विजन डॉक्यूमेंट होगा। जम्मू कश्मीर की जनता को हमारी गारंटी है कि जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही सभी मामलों को जल्द हल कर लिया जाएगा।

जम्मू कश्मीर की जनता के सहयोग से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। चुनाव घोषणा पत्र के सदस्य अलग-अलग इलाकों का निरीक्षण करेंगे और एक डिटेल रिपोर्ट बनाकर केंद्र को भेजा जाएगा। सभी समस्याओं का हल भाजपा की प्रतिबद्धता है।

बता दें कि मोदी सरकार ने अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म कर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था। जम्मू-कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव और राज्य का दर्जा बहाल करने की राजनीतिक दलों द्वारा मांग की जा रही है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भारत के चुनाव आयोग और केंद्र को सितंबर तक चुनाव कराने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय समय सीमा के अनुसार जम्मू-कश्मीर में इस साल सितंबर तक चुनाव होने की संभावना है।