जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की जनसुनवाई, जोधपुर-उदयपुर की घटनाओं पर जताया दुख

0
18

जोधपुर, 19 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को जोधपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं उनके सामने रखी।

शेखावत ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जोधपुर और उदयपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर दुख जताया और कहा कि आरोपियों को कठोर सजा मिलेगी।

शेखावत ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का संकल्प लेने का अवसर है। इस रक्षाबंधन पर हम सब यह संकल्प लें कि हम राष्ट्र के प्रति, प्रकृति के प्रति, पर्यावरण के प्रति, धर्म के प्रति, संस्कृति के प्रति, जीव जंतुओं के प्रति, सिस्टम में हर घटक के प्रति हमारी जो जिम्मेदारी है उसे निभाएंगे।

जोधपुर में नाबालिक से दुष्कर्म की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। पीड़िता का इलाज करवाया जा रहा है, आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। मैनें पुलिस को भी निर्देश दिया है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।”

इसके अलावा, उदयपुर की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सभी से शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील करता हूं। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। प्रशासन से भी अपील है कि वह शांति व्यवस्था बनाए रखें।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की न्याय संहिता में त्वरित फैसले और पीड़ितों को न्याय दिलाने का प्रावधान किया गया है। इस संहिता में अबोध बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के लिए कठोर सजा का प्रावधान है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई करें और न्याय की भावना के अनुसार कार्रवाई हो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जोधपुर प्रवास को लेकर उन्होंने कहा कि राजस्थान उच्च न्यायालय के 75 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री का जोधपुर आगमन एक महत्वपूर्ण अवसर है। राजस्थान उच्च न्यायालय अब अमृत काल में प्रवेश कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के जोधपुर आगमन को लेकर पूरे मारवाड़ के लोग उत्साहित हैं। उनका स्वागत करने के लिए आतुर हैं।