झारखंड, महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन बेहतर प्रदर्शन करेगा, भाजपा की चालों से लोग वाकिफ: जीए मीर

0
11

अनंतनाग, 19 नवंबर (आईएएनएस)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव गुलाम अहम मीर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जो प्रस्ताव पारित हुआ, उसका समर्थन करती है। हालांकि, अगर उस प्रस्ताव के बारे में कुछ और बातें हैं जो सामने नहीं आई हैं, तो यह नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) को बेहतर तरीके से पता है।

अनंतनाग में अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए गुलाम अहम (जीए) मीर ने कहा कि कांग्रेस ने पूरे दिल से प्रस्ताव का समर्थन किया है क्योंकि इसकी विषयवस्तु कांग्रेस का एजेंडा भी है।

मीर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि झारखंड और महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन बेहतर प्रदर्शन करेगा। लोग भाजपा और उसके सहयोगियों की चालों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने बैठक में डूरू विधानसभा क्षेत्र की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को जन सेवाओं के लिए समर्पित रहने के निर्देश दिए।

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दुनिया जानती है नेशनल कॉन्फ्रेंस रीजनल पार्टी है। रीजनल एजेंडा उनकी टॉप प्रायोरिटी है। कांग्रेस एक नेशनल पार्टी है, तो नेशनल पर्सपेक्टिव में हमारी चीज आगे बढ़ती है। ये दुनिया जानती है कि कांग्रेस ना नेशनल कॉन्फ्रेंस बन सकती है और नेशनल कॉन्फ्रेंस ना कांग्रेस बन सकती है। दोनों के बीच तालमेल है और दोनों की विचारधारा मिलती है। उस बुनियाद पर हमने पिछला चुनाव मिलकर लड़ा और सरकार में भी दोनों मिलकर मदद कर रहे हैं।