डूसू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, एनएसयूआई सदस्यों से मिले राहुल गांधी और कन्हैया कुमार

0
15

नई दिल्ली, 27 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) पर सात साल बाद कांग्रेस समर्थित नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने कब्जा जमाया है। संयुक्त सचिव के पद पर भी एनएसयूआई को जीत मिली है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कन्हैया कुमार ने बुधवार को डूसू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और एनएसयूआई के कुछ अन्य सदस्यों से मुलाकात की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान एनएसयूआई की भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट में एनएसयूआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और डूसू टीम के कुछ अन्य सदस्यों से मुलाकात की जानकारी दी।

राहुल गांधी ने फेसबुक पर पोस्ट में कहा, “आज एनएसयूआई के साथियों से मुलाकात की। डूसू चुनाव में जीत के लिए उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।” उन्होंने मुलाकात की फोटो भी शेयर की है।

डूसू में सात साल बाद एनएसयूआई का अध्यक्ष बना है। विधि संकाय के छात्र रौनक खत्री अध्यक्ष और बौद्ध अध्ययन केंद्र के लोकेश चौधरी संयुक्त सचिव बने हैं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के विधि संकाय के भानु प्रताप उपाध्यक्ष और लक्ष्मीबाई कॉलेज की छात्रा मित्रविंदा कर्णवाल ने सचिव पद पर जीत दर्ज की है। इससे पहले साल 2017 में एनएसयूआई ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद जीता था। डूसू के चुनाव सितंबर के अंत में हुए थे। लगभग दो महीने बाद 25 नवंबर को नतीजे घोषित किए गए।