तीनों नेता एक साथ बैठेंगे और विभागों का बंटवारा हो जाएगा : प्रसाद लाड

0
14

मुंबई, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा का शनिवार को तीन दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है। इस सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर शपथ दिलाएंगे। शपथ लेने के लिए सुबह से ही नवनिर्वाचित विधायकों के आने का सिलसिला जारी है।

उधर, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गृह विभाग को लेकर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे नाराज चल रहे हैं। इस पूरे मामले पर भाजपा नेता और एमएलसी प्रसाद लाड ने आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे नाराज नहीं है। यह सिर्फ अटकलें हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं है। तीनों नेता एक साथ बैठेंगे और विभागों का बंटवारा हो जाएगा।

नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ को लेकर उन्होंने कहा है कि आज काफी हर्ष का माहौल है। देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने हैं। सभी नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। महायुति की सरकार आई है। इस सरकार में एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम बने हैं। महाराष्ट्र में अगले पांच साल विकास के कार्य मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में होगा। मुझे लगता है कि आने वाले वर्षों में उद्योग के मामले में सबसे ज्यादा शक्तिशाली कोई राज्य होता तो वह महाराष्ट्र होगा।

सपा से नवनिर्वाचित विधायक रईस शेख के ईवीएम पर दिए गए बयान पर भाजपा नेता और एमएलसी प्रसाद लाड ने कहा है कि महाविकास अघाड़ी वाले एक बयान पर नहीं रहते हैं, जो लोग यह कहते थे कि 165 से 170 सीट लाएंगे आज उनके पास एलओपी के लिए भी संख्या नहीं। महाविकास अघाड़ी को यह समझना होगा कि उनकी यह स्थिति क्यों है। इसके पीछे सिर्फ अहंकार है और कुछ नहीं है। अहंकार तो रावण का भी नहीं रहा था। हम लोगों ने अहंकार में काम नहीं किया। हमारे कार्यकर्ताओं ने जमीन पर उतरकर काम किया है। एक लाख से ज्यादा छोटी-छोटी बैठकें आयोजित की गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित देश भर से भारी संख्या में प्रवासी कार्यकर्ताओं ने काम किया है।

मेरा मानना ​​है कि रईस शेख एक व्यावहारिक व्यक्ति हैं। वे एक सक्षम नेता हैं जो विधायी कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं और उन्हें जानकारी है। अगर ऐसा कोई नेता इस मामले पर बोलता है, तो मुझे लगता है कि नाना पटोले को उन्हें बुलाना चाहिए और इस मुद्दे पर उनके पास जो जानकारी है, उसे इकट्ठा करना चाहिए।