दरभंगा, 13 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार के दरभंगा में थे। यहां उन्होंने प्रदेश के लोगों को 12,100 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का उपहार दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में बनने वाले बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास किया। दरभंगा में आयोजित कार्यक्रम में एनडीए के दिग्गज नेता भी मौजूद थे।
लोजपा(रामविलास) से सांसद चिराग पासवान ने आईएएनएस से कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्यार बिहार के लोगों के लिए हमेशा से ही रहा है। प्रधानमंत्री के कार्यों और उनकी बातों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता से वादे किए थे, उन वादों को पूरा करने की शुरुआत हो चुकी है। एक समय देश में ऐसा था जब दो एम्स होते थे। आज बिहार में दो एम्स बन रहे हैं। दरभंगा में लंबे समय से एम्स की मांग थी। एम्स के अलावा प्रधानमंत्री ने 12,100 करोड़ रुपये की परियोजना दी है। आज हम सबके लिए यह गौरव का दिन है। डबल इंजन सरकार की वजह से ही आज बिहार में इतनी परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। विकसित भारत को बनाने के लिए इन योजनाओं को योगदान होगा।
बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ बबलू ने आईएएनएस से कहा है कि आज का दिन मिथिला के लोगों के लिए काफी खास है आज का दिन इतिहास के सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। क्योंकि दरभंगा में एम्स की मांग लंबे समय से चल रही थी। आज इस मांग को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स का शिलान्यास किया है। बिहार के लोग पीएम मोदी का जितना आभार इसके लिए व्यक्त करेंगे, वह कम है।
दरभंगा से भाजपा विधायक संजय सरावगी ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा आज का दिन ऐतिहासिक है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में एम्स का शिलान्यास किया है। मिथिला और दरंभगा के लोगों को उपहार दिया है।
भाजपा नेता संजय जायसवाल ने आईएएनएस से कहा है कि पूरे बिहार के लिए यह वर्ष काफी शुभ रहा है। पहले बजट में 70 हजार करोड़ रुपये बिहार को मिले। रेलवे परियोजनाओं के लिए कई हजार करोड़ रुपये मिले। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 हजार करोड़ की परियोजनाएं मिली हैं। इतनी परियोजनाओं को बिहार को मिलना दिखाता है कि प्रधानमंत्री की बिहार के प्रति कितनी रूचि है।
लोजपा(रामविलास) से सांसद शांभवी चौधरी ने आईएएनएस से कहा है कि दरभंगा एम्स के बनने से यहां सिर्फ मिथिला के लोगों को नहीं बल्कि उन लोगों को काफी राहत मिलेगी। जो स्वास्थ्य सेवा लेने के लिए दिल्ली एम्स का रूख करते थे। यहां पर एम्स बनने से सिर्फ दरभंगा ही नहीं बल्कि, दरभंगा से जुड़े अन्य जिलों में रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एम्स से लाभान्वित होंगे।