दस सालों में दिल्ली की समस्या को लेकर नहीं हुआ काम, सरकार और प्रशासन पूरी तरह फेल : वीरेंद्र सचदेवा

0
8

नई दिल्ली, 23 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सरकार के दस साल के कार्यकाल में दिल्ली बेहाल हो गई है।

उन्होंने आगे कहा कि, पिछले दस सालों में दिल्ली वालों की किसी भी समस्या को लेकर गंभीरता से काम नहीं किया गया है। हमने जलभराव देखा, हमने गंदा पानी देखा, लोगों को पानी नहीं मिल रहा, जल बोर्ड और टैंकर माफिया की लूट देखी, सरकार बिजली के बिल के जो झटके दे रही है, वह हम देख रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था हो, स्वास्थ्य व्यवस्था हो हर मोर्चे पर यह सरकार विफल साबित हुई है। आज जानकारी मिली है कि लोकनायक अस्पताल में एक आदमी एमआरआई के लिए गया तो उसे चार साल बाद की डेट दी गई है। ये दिखाता है कि दिल्ली सरकार का पूरा का पूरा प्रशासन किस तरह से ठप्प पड़ा है और फेल है।

उन्होंने आगे कहा कि, 26 और 27 तारीख को दिल्ली की नई नवेली मुख्यमंत्री ने विधानसभा सत्र बुलाया है। हम एक पत्रक को लेकर दिल्ली के हर घर-घर में जा रहे हैं, लोगों से उनका नाम पुछ रहे हैं, उनकी समस्याएं पूछ रहे हैं और वह जो समस्या बताएंगे हमारे विधायक दिल्ली की जनता की आवाज बनकर इन समस्याओं को विधानसभा में उठाएंगे। हमारे विधायक सरकार से जनता के काम करने को मजबूर करेंगे।

वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी ने सोमवार को आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग भ्रष्टाचार के आरोप में जेल से बेल पर बाहर आए हैं और अपनी तुलना भगवान राम से करेंगे? क्या भगवान राम पर भ्रष्टाचार के आरोप थे। आज दिल्ली शराब घोटाले और राजस्व के लूट से परेशान हैं। बिजली और पानी के बड़े बिलों से परेशान हैं, बुजुर्गों की पेंशन बंद होने से परेशान हैं, गरीब राशन कार्ड नहीं बनने से परेशान हैं। एमसीडी और पीडब्ल्यूडी के नाले बंद होने से जनता परेशान है।