नई दिल्ली, 13 अगस्त(आईएएनएस)। भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आईएएनएस से बात की। उन्होंने सीएम केजरीवाल द्वारा 15 अगस्त को दिल्ली में झंडा फहराने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली में नक्सली विचारधारा की सरकार है। ये लोग हर राष्ट्रीय पर्व पर कोई न कोई विवाद खड़ा कर देते हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने 26 जनवरी को धरना दिया था। अब 15 अगस्त को जेल में बंद मुख्यमंत्री को झंडा फहराना चाहिए। किसी और मंत्री के झंडा फहराने से बेहतर है कि सीएम केजरीवाल इस्तीफा दे दें। इन लोगों को तय करना चाहिए कि सीएम किसे बनाना है। किसी और को सीएम बनाने में उन्हें क्यों हिचकिचाहट हो रही है?
उन्होंने कहा कि केजरीवाल को यह तय कर लेना चाहिए कि यह राष्ट्रीय पर्व है और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। लेकिन ये लोग नक्सली विचारधारा के हैं। राष्ट्रीय पर्व पर विवाद खड़ा करना, इनकी आदत बन गई है। इन लोगों की नक्सली विचारधारा फिर से सामने आ गई है।
उन्होंने कहा कि ये लोग बेशर्म हैं। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने 100 करोड़ रुपये का शराब घोटाला किया है। आम आदमी पार्टी द्वारा निकाले गए मार्च को लेकर उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया पैदल मार्च में क्या जवाब देंगे? वो जवाब देंगे कि क्या उन्होंने शराब नीति में कमीशन 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किया है या फिर उन्होंने गली-गली शराब की दुकानें खुलवाई हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया ने शिक्षा से शराब तक का सफर कैसे तय किया, इसका जवाब सिसोदिया देंगे। केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर घर का बिजली बिल हजारों रुपये बढ़कर आ रहा है। पिछले 22 दिनों में दिल्ली में डूबने और करंट लगने से करीब 40 लोगों की मौत हो चुकी है। इन मौतों का जिम्मेदार कौन है, इसका जवाब मनीष सिसोदिया देंगे।
बता दें कि दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने आतिशी मार्लेना को 15 अगस्त को ध्वजारोहण की अनुमति नहीं दी है। छत्रसाल स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम के लिए आतिशी का नाम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रस्तावित किया था।