जयपुर, 19 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव के दिन एक निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद इलाके में जबरदस्त उपद्रव हुआ था। स्थानीय लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि उपद्रव के दौरान हुए नुकसान की भरपाई सरकार करेगी।
उन्होंने आईएएनएस को बताया, “इस मामले में यह निर्णय लिया गया है कि जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई सरकार करेगी। इस पूरे मामले की जांच एक उच्च अधिकारी, जैसे आयुक्त स्तर के व्यक्ति द्वारा की जाएगी। इसके अलावा, जो गांव देवली क्षेत्र में थे, उनमें से करीब 28 गांवों की मांग थी कि उन्हें उनियारा में किया जाए। उनकी मांग के मुताबिक उन्हें उनियारा में शामिल किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि निर्दोष लोगों को परेशान न किया जाए।”
इसके बाद एसआई भर्ती पर हाईकोर्ट के स्टे आदेश पर उन्होंने कहा, “कल उच्च न्यायालय का निर्णय आया है, लेकिन अभी तक इस पर कोई स्पष्ट स्थिति नहीं आई है, क्योंकि अभी मामले पर स्टे है। हाई कोर्ट में स्थगन आदेश कब तक रहेगा, इसका स्पष्ट जवाब नहीं है, लेकिन इस मामले को लेकर सबकी नजरें इस पर लगी हुई हैं।”
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने जो वादे किए थे, वे अब पूरे होते नजर नहीं आ रहे हैं। हाल ही में हिमाचल भवन की नीलामी की खबरें भी आ रही हैं, जो इस बात को और स्पष्ट करती हैं कि कांग्रेस के किए गए वादे अब पूरा होने के बजाय नीलामी तक पहुंच गए हैं। कांग्रेस ने अपने शासन में देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर किया, भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया, इसके परिणामस्वरूप आज यह स्थिति बन गई है। यदि प्रदेश में व्यवस्था सही से नहीं चलेगी, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है, और इसकी जिम्मेदार कांग्रेस होगी।