पेरिस, 8 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा गुरुवार देर रात को ओलंपिक के फाइनल में खिताब को डिफेंड करने उतरेंगे। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 11:55 बजे शुरू होगा। पूरा देश नीरज के प्रदर्शन पर नजरें गड़ाए हुए है, और उम्मीद है कि वह एक बार फिर देश के लिए स्वर्ण पदक लेकर आएंगे।
नीरज चोपड़ा ने 6 अगस्त को धमाकेदार थ्रो करके पेरिस ओलंपिक में शानदार आगाज किया था। क्वालीफिकेशन राउंड से फाइनल में जाने के लिए 84 मीटर के थ्रो का मानक तय था, लेकिन नीरज का थ्रो इससे बहुत ज्यादा था। नीरज ने ग्रुप बी के क्वालीफिकेशन के दौरान पहली ही थ्रो में 89.34 की थ्रो करके फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था। यह उनका सीजन का बेस्ट थ्रो भी था।
क्वालीफिकेशन राउंड में नीरज के 89.34 मीटर के सीजन बेस्ट थ्रो ने सभी की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। इस शानदार प्रदर्शन ने सभी संशयों को दूर कर दिया है। यह साबित करता है कि मौजूदा ओलंपिक चैंपियन न सिर्फ अच्छी फॉर्म में हैं, बल्कि अपने खिताब को डिफेंड करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पहला ट्रैक एंड फील्ड स्वर्ण पदक जीतने के बाद से नीरज चोपड़ा ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। टोक्यो में नीरज ने 87.58 मीटर का थ्रो किया था। उसके बाद नीरज ने वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन चैंपियनशिप में भी खिताब जीते और खुद को जैवलिन थ्रो के बेस्ट एथलीट के तौर पर साबित किया।
हालांकि, फाइनल में उनकी असली परीक्षा होगी। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ भाला फेंक खिलाड़ियों के खिलाफ उनका दबदबा कायम रहेगा या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा। इस बार कई ऐसे एथलीट नीरज के सामने होंगे जो 90 मीटर से ऊपर का थ्रो कर चुके हैं।