नैनीताल में भारी बारिश से बहा सड़क का हिस्सा, यातायात ठप

0
56

हल्द्वानी, 31 जुलाई (आईएएनएस)। देश के कई हिस्सों में पहाड़ों पर भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश से नैनीताल जिले में भारी नुकसान हुआ है। हल्द्वानी-रामनगर स्टेट हाईवे पर चकलुआ के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूटकर बह गया है, जिससे उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को कुमाऊं से जोड़ने वाला यह मार्ग बंद हो गया है।

नैनीताल के पहाड़ी इलाकों में मंगलवार रात जबरदस्त बारिश हुई, जिससे बरसाती नालों का जलस्तर अचानक बढ़ गया और सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया। इसके बाद यातायात पूरी तरह ठप हो गया, सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। सड़क का संपर्क टूटने के बाद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पैदल सफर करने को मजबूर हैं।

इस हादसे के बाद बड़ी गाड़ियों को रुद्रपुर से बाजपुर होते हुए रामनगर भेजा जा रहा है। वहीं, छोटी गाड़ियों को चकलुवा गांव होते हुए रामनगर भेजा जा रहा है। पुलिस की टीम यातायात संभालने में जुट गई है।

पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि पास में एक डायवर्सन होने की वजह से छोटे वाहनों का आवागमन बना हुआ है। लेकिन, बड़े वाहनों का आवागमन ठप हो गया है। पीडब्ल्यूडी की टीम उस जगह पर वैली ब्रिज बनाने का प्लान बना रही है। हालांकि, इस काम में पंद्रह दिन का समय लगेगा।

सिटी एसपी प्रकाश चंद्र ने कहा, “तेज बारिश के चलते सड़क का बड़ा हिस्सा बह गया है, जिसके चलते उस मार्ग पर यातायात प्रभावित है। काशीपुर या रामनगर से आने वाला ट्रैफिक अब हाईवे से होकर आएगा। आम्रपाली चौकी पर हमनें बैरियर लगवा दिए हैं, उस तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जा रहा है।”