पूर्व विधायक योगेंद्र सागर से मिलने जिला जेल पहुंचे ‘भूल भुलैया’ के ‘छोटा पंडित’ राजपाल यादव

0
16

बदायूं, 23 नवंबर (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल अभिनेता राजपाल यादव ने उत्तर प्रदेश के बदायूं स्थित जिला जेल में बंद पूर्व विधायक योगेंद्र सागर से मुलाकात की है।

अपने कॉमेडी से फिल्मों में भर-भरकर एंटरटेनमेंट परोसने वाले बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने पूर्व विधायक से मुलाकात के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, “हमारा और पूर्व विधायक योगेंद्र सागर का 35 साल से भी पुराना रिश्ता है। मैं जब बॉलीवुड में और वह राजनीति में संघर्ष कर रहे थे, तब से हम साथ हैं।”

‘भूल भुलैया’ एक्टर ने कहा, “हमारा बदायूं से भी बहुत पुराना रिश्ता है और यहां पर हमारे काफी रिश्तेदार भी हैं। मैं देश से बाहर बहुत से देशों में गया हूं, मगर होली-दीपावली जैसे त्योहार मनाने के लिए अपने गांव ही आता हूं। मैं बदायूं के नजदीक स्थित शाहजहांपुर के अपने गांव कुंडरा में त्योहार मनाने के लिए हर साल आता हूं।”

बिल्सी विधानसभा सीट से पूर्व बहुजन समाज पार्टी विधायक योगेंद्र सागर एक छात्रा के अपहरण और दुष्कर्म मामले में सजा काट रहे हैं। उनके बेटे कुशाग्र सागर 2017 में बिसौली विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक चुने गए थे। वह साल 2022 में समाजवादी प्रत्याशी से चुनाव हार गए थे।

राजपाल यादव ने अपनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ के बारे में भी बात की। अभिनेता ने ‘भूल भुलैया 3’ के सुपर हिट होने पर दर्शकों का आभार जताते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म को भी प्यार देने की अपील की। अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन और कीर्ति सुरेश के साथ राजपाल यादव भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन कलीज कर रहे हैं। ‘बेबी जॉन’ इसी साल क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।