बंगाल गवर्नर ने दिल्ली से मृतक महिला डॉक्टर के पिता से की बात, न्याय का दिया भरोसा

0
16

नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने दिल्ली से आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बलात्कार की शिकार हुई मृतक महिला डॉक्टर के पिता से बात कर उन्हें न्याय के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

दिल्ली दौरे के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर चुके और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की संभावनाओं के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में चल रहे आंदोलन को लेकर एक मोबाइल कंट्रोल रूम की भी स्थापना की है। कोई भी इस मोबाइल कंट्रोल रूम में फोन कर राज्यपाल को जानकारी दे सकता है।

दिल्ली दौरे पर आए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने इस मोबाइल कंट्रोल रूम से पहला कॉल मृतक महिला डॉक्टर के पिता को किया। उन्होंने मृतक डॉक्टर के पिता को न्याय के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन देते हुए यह भी बताया कि वह दिल्ली में तमाम नेताओं को इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं और राज्य में वापस लौटने पर वह उनसे मुलाकात भी करेंगे।

पश्चिम बंगाल के राजभवन के मीडिया सेल ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस और मृतक महिला डॉक्टर के पिता के बीच हुई बातचीत के वीडियो को शेयर करते हुए एक्स पर बताया, “पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस ने कोलकाता के आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की द्वितीय वर्ष की पीजीटी महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या के संबंध में चल रहे आंदोलन के लिए एक मोबाइल नियंत्रण कक्ष खोला है, जिसका नंबर 03322001641 और 92890 10682 है। यदि कोई भी व्यक्ति राज्यपाल को कुछ बताना चाहता है तो वह इन नंबरों पर कॉल कर सकता है। मोबाइल कंट्रोल रूम से पहली कॉल राज्यपाल ने मृतक डॉक्टर के पिता को की। राज्यपाल ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।”