नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश में सैनिक तख्तापलट के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार को मुलाकात हुई। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पद से इस्तीफा देने के बाद गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंची हैं। लेकिन दावा किया जा रहा है कि वे भारत में शरण नहीं लेंगी, बल्कि यूरोप के लिए रवाना होंगी।
बताया जा रहा है कि अगर हसीना भारत सरकार से राजनीतिक शरण की मांग करती हैं, तो इस संबंध में विचार किया जा सकता है, लेकिन इस सिलसिले में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट है। पूर्वोत्तर राज्यों को भी इस संबंध में अधिसूचना जारी कर अलर्ट रहने का निर्देश दिया जा चुका है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पड़ोसी देश के मौजूदा राजनीतिक संकट को लेकर चर्चा की।
शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश छोड़ दिया है। इसके बाद सेना वहां अंतरिम सरकार बनाने का ऐलान कर चुकी है। इससे पहले हजारों प्रदर्शनकारी शेख हसीना के आवास में जबरन घुस गए थे और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। प्रदर्शनकारियों ने पार्टी कार्यालयों में भी आग लगा दी। इसके बाद वहां खौफ का माहौल पैदा हो गया। फिलहाल, वहां हालात सामान्य होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
उधर, एयर इंडिया ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए ढाका जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द करने का ऐलान किया है।