बिहार और आंध्र प्रदेश तक सीमित नहीं है बजट : हरदीप सिंह पुरी

0
15

अहमदाबाद, 27 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि संसद में इस सप्ताह पेश बजट सिर्फ बिहार और आंध्र प्रदेश तक सीमित नहीं है, विपक्ष को पूरा बजट पढ़ना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “विपक्ष से पूछिये कि 2012 में आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम पर किसने हस्ताक्षर किए थे। इस प्रतिबद्धता को विपक्ष ने लागू किया था। अब जब हमारी सरकार इस पर काम कर रही है, तो वे विरोध कर रहे हैं कि सब कुछ सिर्फ दो राज्यों को दिया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के लिए एक लाख करोड़ रुपये की परियोजना की घोषणा की है।

पुरी ने उदाहरण देते हुए बताया कि पंजाब के गुरदासपुर से होशियारपुर तक हाईवे बन रहा है। अमृतसर से कोलकाता तक औद्योगिक गलियारा बन रहा है। विपक्ष यह क्यों भूल रहा है कि हिमाचल प्रदेश के लिए भी 10 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बजट में पूर्वोत्तर राज्यों के लिए भी बाढ़ जैसी कई समस्याओं से निपटने के लिए प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि बजट को समग्र रूप से देखा जाएगा, किसी एक चीज को लेकर इसका मजाक नहीं बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मई 2014 में जब पीएम मोदी ने कार्यभार संभाला था, तब भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें या 10वें स्थान पर थी। आज 10 साल के सफर के बाद भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा था कि भारत की अर्थव्यवस्था 2027 तक तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।