बिहार विधानसभा उपचुनाव के दिन ही पीएम ने एम्स का उद्घाटन क्यों किया : मृत्युंजय तिवारी

0
6

पटना, 13 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के दरभंगा में एक रैली के दौरान प्रदेश को 12,100 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का उपहार दिया। इस दौरान उन्होंने दरभंगा में बनने वाले बिहार के दूसरे एम्स का भी शिलान्यास किया। इस पर राष्ट्रीय जनता दल प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इस शिलान्यास की तारीख और समय को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि यह शिलान्यास राज्य में विधानसभा उपचुनाव वाले दिन ही क्यों किया गया?

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, प्रधानमंत्री चुनावी वर्ष में ही बिहार को याद करते हैं। आज बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। प्रधानमंत्री को पता चल गया है कि बिहार में चारों सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों की हार हो रही है। उन्होंने वोटरों को प्रभावित करने के लिए दरभंगा एम्स के शिलान्यास के लिए आज ही का दिन चुना है। जिस एम्स का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने आज किया है, वह तेजस्वी यादव की देन है।

उन्होंने आगे कहा कि जब तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री थे और स्वास्थ्य मंत्री का भी पदभार उनके पास था, तब उन्होंने दो-दो बार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को इसके लिए अनुरोध पत्र लिखा था। यह तेजस्वी यादव की देन है। जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ले रहे हैं। पीएम मोदी ने जो पहले वादे किए थे उसका क्या हुआ? उन्होंने क्या किया उसका? उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया? इस पर उनको जवाब देना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा क्यों नहीं दिया? उन्होंने बिहार का कुछ काम किया नहीं, कोई वादा पूरा किया नहीं। फिर से जुमलेबाजी करने आ रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, “बिहार की चारों सीटों पर किसी के साथ कोई मुकाबला ही नहीं है। एनडीए गठबंधन चारों सीटों पर हार जाएगी। चारों सीटों पर जनता इंडी गठबंधन के उम्मीदवारों के साथ है। जनता तेजस्वी यादव के मॉडल के साथ है।”