बेलगाम में नदी में गिरे युवक का शव अलाटागा क्रॉस के पास से बरामद

0
9

बेलगाम, 4 अगस्त (आईएएनएस)। मार्कंडेय नदी में शनिवार को नदी में गिरे युवक का शव कर्नाटक के बेलगाम के अलाटागा क्रॉस के पास नहर में मिला।

डॉ. हिरेमठ एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए ओमकर अरुण पाटिल का शव बरामद किया। युवक बाइक चलाते समय नदी में गिर गया था।

काकाटी थाना क्षेत्र में यह घटना हुई थी। रेस्क्यू ऑपरेशन शनिवार रात से चल रहा था और रविवार को युवक का शव बरामद किया गया। एसडीआरएफ के जवानों ने बहादुरी और मेहनत का परिचय देते हुए युवक का शव बरामद कर लिया। युवक की मौत के बाद उसके परिवार में शोक की लहर है।

यह ऑपरेशन डॉ. हिरेमठ एसडीआरएफ टीम द्वारा किया गया था, जो ऐसे हादसों में रेस्क्यू ऑपरेशन करती है। टीम के जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर युवक का शव बरामद किया।