नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन के खिलाफ 2-1 से मुकाबला जीतकर कांस्य पदक अपने नाम किया। इस जीत को लेकर मनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह के घर में खुशी का माहौल है। परिवार वालों ने कहा कि पदक जीतने का पूरा भरोसा था।
मीडिया से बात करते हुए मनदीप के पिता रविंदर सिंह ने बताया कि जर्मनी से मिली हार के बाद थोड़ी निराशा जरूर हुई थी, लेकिन आज स्पेन के खिलाफ मैच में जीत हासिल करके हॉकी टीम ने भारत की झोली में ब्रॉन्ज मेडल डाल दिया।
स्पेन के खिलाफ मिली जीत पर मनदीप की मां दविंदर जीत कौर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, आज मैच के दौरान टीम को और उनको इस मैच में जीत हासिल करके ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने का पूरा भरोसा था।
उन्होंने कहा कि मैच के दौरान वो अपने सतगुरु के आगे अरदास कर रही थी कि आज खेले जाने वाले मैच में वही टीम की लाज रखेंगे। इस जीत के साथ हॉकी टीम ने भारत का नाम रोशन किया है।
भारतीय हॉकी टीम की जीत पर दोनों खिलाड़ियों के परिवार वालों ने भी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और इस खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।