मंदसौर में फैजान रिजवी बना अंगद सनातनी, मां और भाई को त्यागकर अपनाया सनातन धर्म

0
10

मंदसौर, 10 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में फैजान नाम का युवक धर्म परिवर्तन कर अंगद बन गया है। फैजान ने शुक्रवार को इस्लाम धर्म को त्याग कर सनातन धर्म को अपना लिया। इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के नेता भी मौजूद रहे।

दरअसल, मंदसौर में चैतन्य सिंह राजपूत नाम के शख्स ने सनातन धर्म में आस्था रखने वालों के लिए घर वापसी अभियान चलाया है। दो साल पहले चैतन्य सिंह राजपूत ने खुद भी धर्म परिवर्तन किया था।

घर वापसी अभियान के तहत फैजान रिजवी नाम के युवक ने गायत्री शक्तिपीठ में इस्लाम धर्म को छोड़कर विधि-विधान के साथ सनातन धर्म में वापसी की। फैजान की सनातन धर्म में गहरी आस्था थी। इसलिए उसने इस्लाम धर्म को छोड़ने का फैसला किया। फैजान ने अपना नया नाम अंगद रखा है।

धर्म परिवर्तन कर फैजान से अंगद बनने वाले युवक ने बताया कि पहले उसका नाम फैजान रिजवी था। अब वे इस्लाम को त्याग कर सतानत धर्म में आ गया है और अपना नाम अंगद सनातनी रखा है।

युवक ने कहा, “मेरी पिछले 12 साल से सनातन धर्म में आस्था थी और मैं बालाजी का बहुत बड़ा भक्त भी हूं। हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ भी करता हूं। तिरुपति बालाजी, कष्टभंजन बालाजी, महाकाल सहित कई धार्मिक स्थलों के भी दर्शन कर चुका हूं।”

फैजान उर्फ अंगद ने कहा, “मेरी आस्था सनातन धर्म में पहले से थी, लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा था कि कैसे धर्म परिवर्तन करते हैं। इस दौरान मुझे हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी चैतन्य सिंह राजपूत मिले। उन्होंने कानूनी और धार्मिक प्रक्रिया के बारे में बताया। इसके बाद मैंने सनातन धर्म अपनाया। मैं सनातन धर्म अपनाकर आज बहुत खुश हूं।”

बता दें कि फैजान उर्फ अंगद के परिवार में उसकी मां और एक बड़ा भाई भी है। युवक का कहना है कि अब समस्त हिंदू समाज मेरा परिवार है और मैं जीवन भर इसके लिए काम करूंगा।