मध्य प्रदेश में कांग्रेस हर छह माह में करेगी पदाधिकार‍ियों के कार्यों की समीक्षा : जितेंद्र सिंह

0
16

भोपाल 22 नवंबर (आईएएनएस)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह ने कहा है कि पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की रणनीति बनाई जा रही है और पदाधिकार‍ियों के कार्यों की हर छह माह में समीक्षा की जाएगी और सक्रिय पदाधिकारी को प्रोत्साहित किया जाएगा ।

राजधानी भोपाल में कांग्रेस की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक चल रही है। बैठक के दूसरे दिन शुक्रवार को नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी के साथ बैठक हो रही है। बैठक से पहले प्रदेश प्रभारी सिंह ने तमाम पदाधिकार‍ियों से मुलाकात की और उनका परिचय प्राप्त किया। बैठक में पहुंचे पदाधिकार‍ियों को एक प्रोफार्मा भी दिया गया है, जिसमें वे अपने से संबंधित जानकारी भरकर देंगे और आगामी समय में पार्टी के लिए क्या करना चाहिए यह सुझाव भी देंगे।

इस मौके पर संवाददाताओं से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रभारी सिंह ने कहा कि पार्टी ने जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति बनाई है, इसी के तहत वार्ड और पंचायत समितियाें का गठन किया जाना है। इसके साथ ही पदाधिकारी को प्रभार भी सौंप जाएंगे।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य के पदाधिकार‍ियाें के कार्यों की हर छह माह में समीक्षा की जाएगी । संभवतः यह पहला अवसर होगा, जब इस तरह की कार्य योजना बनाई जा रही है। जो भी पदाधिकारी अच्छा काम करेंगे, उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा, वहीं निष्क्रिय रहने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

राजधानी में कांग्रेस कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक चल रही है। बैठक के पहले दिन विभिन्न समितियां की बैठक हुई और आज शुक्रवार को दूसरे दिन कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। पहले दिन की बैठक में कई वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कमलनाथ के अलावा कई और भी नेता गैर हाजिर रहे, जिसकी चर्चा है।