मध्य प्रदेश में बारिश का कहर; मुरैना में तालाब टूटा, कई गांवों पर खतरा मंडराया

0
225

भोपाल, 13 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में जारी बारिश अब मुसीबत का कारण बन गई है। बड़े पैमाने पर नुकसान भी हो रहा है। मुरैना जिले में भारी बारिश से तालाब टूट गया है, जिससे कई गांव संकट में घिर गए हैं।

जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले के सबलगढ़ में टोंगा तालाब है। यह तालाब 100 साल से ज्यादा पुराना है। सोमवार को इस तालाब से रिसाव का सिलसिला शुरू हुआ और मंगलवार सुबह इसमें कई इंच बड़ा सुराख हो गया और पानी की तेजी से निकासी होने लगी।

यह पानी खेतों से लेकर गांव तक पहुंच गया है और लगभग एक दर्जन गांव मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।

जल संसाधन विभाग के कार्यपालन मंत्री बीडी रत्नाकर ने पत्रकारों को बताया है कि सोमवार को तालाब से पानी का रिसाव हुआ था। अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे, साथ ही पानी की निकासी के लिए रोड भी काट दिया गया था।

सोमवार शाम तक छोटा सा छेद (सुराख) था, वह इतना बड़ा रूप ले लेगा ऐसी उम्मीद नहीं थी। बताया गया है कि तालाब से पहले मिट्टी पानी के साथ बह रही थी और धीरे-धीरे सुराख ने बड़ा रूप ले लिया है।

पानी का रिसाव तेजी से बढ़ रहा है। किसी तरह की अनहोनी न हो इसे रोकने के लिए प्रशासन स्तर पर प्रयास किया जा रहे हैं। राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं और निचली बस्तियों में भी पानी भर रहा है। सरकार और प्रशासन की ओर से पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं, ताकि निचली बस्तियों में रहने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो।