मप्र : हरदा के एसपी के बाद कलेक्टर को भी हटाया गया

0
54

भोपाल/हरदा, 7 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी कार्रवाई की है। हरदा के पुलिस अधीक्षक के बाद कलेक्टर को भी हटा दिया गया है।

हरदा की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को मौके पर पहुंचे और उन्होंने हालात का जायजा लिए जाने के साथ पीड़ितों से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री के दौरेे के बाद पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार को हटाया गया और देर रात को कलेक्टर ऋषि गर्ग को भी हटाने का आदेश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक को पुलिस मुख्यालय और कलेक्टर को मंत्रालय में उपसचिव बनाया गया है।