महाराष्ट्र में महिला शक्ति का बोलबाला, तीन शीर्ष एआईएस पद महिला अधिकारियों के पास

0
27

मुंबई, 8 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में तीन शीर्ष एआईएस पद पर महिला अधिकारियों की तैनाती ने बता दिया है कि महिलाएं किसी से भी कम नहीं हैं। महाराष्ट्र में तीन अखिल भारतीय सेवाओं (एआईएस) का नेतृत्व महिलाओं द्वारा किया जा रहा है।

ये तीन महिला अधिकारी हैं रश्मी शुक्ला, जो भारतीय पुलिस सेवा से आई हैं, सुजाता सौनिक, जो भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं और शोमिता बिस्वास, जो भारतीय वन सेवा की अधिकारी हैं।

1988 बैच की आईएफएस अधिकारी शोमिता बिस्वास को 31 जुलाई, 2024 को अतिरिक्त प्रभार के साथ प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन बल प्रमुख) के रूप में नियुक्त किया गया है।

इन तीनों महिलाओं के बारे में जानें तो रश्मी शुक्ला, सुजाता सौनिक और शोमिता बिस्वास महाराष्ट्र में आईपीएस, आईएएस और आईएफएस का नेतृत्व करने वाली पहली महिला हैं।

शोमिता बिस्वास को बधाई देते हुए राज्य के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, ”महाराष्ट्र की पहली महिला पीसीसीएफ (वन बल प्रमुख) शोमिता बिस्वास को हार्दिक बधाई और उनके सफल करियर के लिए शुभकामनाएं। हालांकि, उन्हें यह अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन, वह अच्छा काम करेंगी।”

शोमिता बिस्वास, जो कम्पेन्सेटरी एफोरेस्टेशन फंड मैनेजमेंट एंड प्लानिंग अथॉरिटी (कैंपा) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में तैनात की गई हैं। उन्हें यह प्रभार शैलेश टेंभुर्निकर के सेवानिवृत्त होने के बाद दिया गया है।

इससे एक महीने पहले 30 जून 2024 को 1987 बैच की आईएएस अधिकारी सुजाता सौनिक को मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था.

वहीं, लगभग छह महीने पहले 4 जनवरी 2024 को 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी रश्मी शुक्ला को पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था।