मुंबई, 23 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती जारी है। खबर लिखे जाने तक (चुनाव आयोग के मुताबिक) महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी 128, शिवसेना 55, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 35, कांग्रेस पार्टी 20 और शिवसेना यूबीटी 17 सीटों पर आगे है। इस बीच राज्य के कोलाबा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राहुल नार्वेकर सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मैंने भगवान गणेश से यही प्रार्थना की है कि राज्य में विकास और नए मार्ग खोलने वाली महायुति की सरकार बने। इस राज्य की जनता को न्याय दे। विपक्षियों का फेक नैरेटिव चला नहीं है। हमने उसे चलने दिया नहीं है। इस बार कम से कम महायुति गठबंधन की राज्य में 175 से ज्यादा सीटें आएंगी।”
खबर लिखे जाने तक कोलावा सीट से राहुल नार्वेकर 26 418 वोट लेकर पहले स्थान पर हैं। वह अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी हीरा नवाजी देवासी से 17566 वोट आगे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी हीरा नवाजी देवासी को खबर लिखे जाने तक 8852 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर वीर जनशक्ति पार्टी के जैन सूर्या हैं जिनको मात्र 126 वोट मिले हैं।
बता दें इससे पहले शिवसेना नेता संजय निरुपम ने भी सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करके महायुति गठबंधन की जीत का दावा किया था।
उन्होंने कहा था, “सिद्धि विनायक के चरणों में मैंने अपनी श्रद्धा अर्पित की है और आशीर्वाद मांगा है कि केवल मेरी ही नहीं, बल्कि पूरी महायुति की जीत हो और महायुति की सरकार महाराष्ट्र में फिर से बने। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उनके सहयोगी देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के नेतृत्व में जो सरकार काम कर रही है, वह आगे भी चलती रहे, ताकि महाराष्ट्र और मुंबई में विकास की योजनाएं धरातल पर लागू होती रहें और जनता का कल्याण हो।
इस बार चुनाव में जो हुआ, वह यह है कि एक बार काठ की हांडी में फिर से पकाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह बार-बार नहीं चलता। पिछले चुनाव में उन्होंने कहा था कि हम संविधान बदल देंगे, आरक्षण खत्म कर देंगे, लेकिन इस बार उनका झूठ पूरी तरह से बेनकाब हो गया। कांग्रेस पार्टी और उनके सहयोगियों के झूठ को जनता ने पहचान लिया है, और इस बार जनता ने महायुति की सरकार के द्वारा किए गए सवा दो वर्षों के काम के आधार पर अपना वोट दिया है।”