वाशिम, 20 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के लिए प्रदेश की सभी 288 सीटों पर मतदान जारी है। इसी बीच वाशिम जिले के रिसोड तहसील स्थित रिठद मतदान केंद्र पर तकनीकी कारणों से मतदान प्रक्रिया थम गई है।
जानकारी के अनुसार, 33-रिठद बूथ नंबर 250 पर लगे ईवीएम मशीन में सुबह 9:20 बजे अचानक खराबी आ गई, जिससे मतदान की प्रक्रिया बाधित हो गई। खबर लिखे जाने तक मतदान प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी। ईवीएम में तकनीकी समस्या आने के कारण मतदाताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बताया गया कि जब तक मास्टर ट्रेनर मौके पर पहुंचकर ईवीएम की खराबी दूर नहीं करते, तब तक मशीन के चालू होने की संभावना नहीं है। स्थानीय प्रशासन और चुनाव अधिकारियों से मतदाताओं ने इस समस्या का तुरंत समाधान करने की अपील की ताकि वह अपना वोट डाल सकें।
बता दें कि महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के लिए विधानसभा की 288 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए दिख रहे हैं। आंकड़ों की मानें तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 9.63 करोड़ मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं। जिनमें 4.97 पुरुष, 4.66 महिलाएं और 6031 थर्ड जेंडर वोटर्स शामिल हैं। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों की संख्या 12,43,192 है। 1,00,186 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। ये मतदाता 4,136 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं।
इस बार के चुनाव में महाअघाड़ी और महायुति के बीच मुकाबला है। सत्ताधारी पार्टी महायुति में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी शामिल है, वहीं महाअघाड़ी में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं। महाअघाड़ी और महायुति, दोनों की तरफ से ही जीत के दावे किए जा रहे हैं।