महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने कांदिवली सीट से नामांकन दाखिल किया

0
9

मुंबई, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की कांदिवली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अतुल भातखलकर ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया है। नामांकन से पहले उन्होंने एक भव्य रोड शो किया, जिसमें पार्टी नेताओं ने शिरकत की।

इस दौरान उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत में जीत का दावा किया है। भाजपा उम्मीदवार और विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि मैं पार्टी नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने एक बार फिर मुझ पर भरोसा जताया है। मैं सिर्फ यही कहूंगा कि इस बार जनता उन्हें एक लाख से अधिक वोटों से जीत दिलवाएगी। मुझे पार्टी ने तीसरी बार मौका दिया है और मैं इस जिम्मेदारी पर खरा उतरूंगा।

भाजपा नेता अतुल की पत्नी रश्मि भातखलकर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “मेरी आज से ही दिवाली शुरू हो गई है। मैं बहुत खुश हूं कि मैं अपने पति के काम में हाथ बंटाती हूं। मैं उनको चुनाव के लिए शुभकामनाएं देती हैं। मुझे विश्वास है कि इस बार वह एक लाख से अधिक वोटों के साथ जीत दर्ज करेंगे।”

नामांकन दाखिल करने से पहले भाजपा नेता अतुल भातखलकर ने दिव्यांग युवती लक्ष्मी का भी आशीर्वाद लिया।

बता दे कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। अतुल भातखलकर लगातार तीसरी बार विधायकी का चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले वे लगातार दो बार विधायक चुने जा चुके हैं।

भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र में कुल मतदाताओं की संख्या 9.63 करोड़ है, जिनमें से 4.97 करोड़ पुरुष और 4.66 करोड़ महिला मतदाता हैं। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 20.93 लाख है। इसके अलावा महाराष्ट्र में 1,00,186 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, पिछली बार की तुलना में इस बार भी पीडब्ल्यूडी और महिलाओं से संचालित बूथ को बनाएंगे।