‘महाविकास अघाड़ी’ के अंदर डर का माहौल : राजू वाघमारे

0
10

मुंबई, 22 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा शनिवार को होनी है। इससे पहले शुक्रवार को शिवसेना नेता एवं पार्टी प्रवक्ता राजू वाघमारे ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने चुनावी नतीजे के बाद निर्दलीय विधायकों के समर्थन, सोशल मीडिया पर प्रकाश आंबेडकर के पोस्ट और ‘महाविकास अघाड़ी’ के सत्ता में आने वाले दावे पर प्रतिक्रिया दी।

राजू वाघमारे ने कहा कि ‘महायुति’ ने यह चुनाव साथ में लड़ा है, ऐसे में मुझे नहीं लगता कि हमें निर्दलीय के पास जाना होगा। लेकिन, निर्दलीय विधायकों का झुकाव ‘महायुति’ के पक्ष में ही है। हमने सभी की मदद की है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कभी किसी में भेदभाव नहीं किया, उन्होंने विरोधियों की भी उतनी ही मदद की, जितनी सत्ताधारियों की।

प्रकाश आंबेडकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट को लेकर शिवसेना प्रवक्ता राजू वाघमारे ने कहा कि पहले यह देखना होगा कि उनके कितने विधायक जीतेंगे। वो ‘महायुति’ के खिलाफ बात करते थे, लेकिन अगर उनका मन परिवर्तित हुआ होगा और अगर वो ‘महायुति’ को सपोर्ट करना चाहते हैं तो क्या दिक्कत है।

एग्जिट पोल के नतीजों पर महाविकास अघाड़ी के नेताओं की प्रतिक्रिया को लेकर वाघमारे ने तंज कसते हुए कहा कि सपना देखना सभी का अधिकार है। हम इसके लिए किसी को रोक नहीं सकते। पिछले दो सालों में ‘महायुति’ के नेतृत्व में महाराष्ट्र का बहुत विकास हुआ है। इसलिए, हमारी सरकार आएगी।

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के रिजल्ट वाले दिन सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने से जुड़े सवाल पर वाघमारे ने तंज भरे लहजे में कहा कि वह पिछले छह महीने में मुख्यमंत्री चेहरे का चुनाव तो कर नहीं पाए, अब क्या करेंगे। ऐसे में ‘महाविकास अघाड़ी’ का मुख्यमंत्री को लेकर कोई दावा नहीं है, बल्कि यह विपक्षी नेता के लिए दावा करेंगे।

‘महाविकास अघाड़ी’ के मौजूदा उम्मीदवारों को मुंबई शिफ्ट करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके अंदर डर का माहौल है। उनके विधायक हमारे पास नहीं आएं, इसके कारण वो डर रहे हैं। ‘महायुति’ की तीन प्रमुख पार्टियां ही मिलकर बहुमत में आने वाली है। अगर जरुरत पड़ी तो हम निर्दलीय विधायकों को लेकर आगे बढ़ेंगे।