महा वि‍कास अघाड़ी का असली चेहरा आया सामने : डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

0
16

नई द‍िल्‍ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्‍ट्र में एक पूर्व आईपीएस अध‍िकारी रवींद्र नाथ पाट‍िल के आरोपों के बाद राज्‍य की राजनीत‍ि में उबाल आ गया है। कांग्रेस और भाजपा के नेतृत्‍व में क्रमश: महाव‍िकास अघाड़ी और महायुत‍ि गठबंधन एक-दूसरे पर हमलावर हैं। भाजपा के राज्‍यसभा सदस्‍य सुधांशु त्र‍िवेदी ने कहा है क‍ि पूर्व आईपीएस अध‍िकारी के खुलासे से कांग्रेस और महाव‍िकास अघाड़ी का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है। कांग्रेस और उसका गठबंधन सत्ता हास‍िल करने के ल‍िए हर उच‍ित-अनुच‍ित हथकंडा अपना रहा है।

उल्‍लेखनीय है क‍ि पुणे के एक पूर्व आईपीएस अध‍िकारी रवींद्र नाथ पाट‍िल ने आरोप लगाया है क‍ि महाराष्‍ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष नाना पटोले और एनसीपी शरद पवार गुट की नेता सुप्र‍िया सुले ब‍िटकॅाइन घोटाले में शाम‍िल हैं। इन दोनों नेताओं ने इससे हासि‍ल धन का इस्‍तेमाल इस साल हुए लोकसभा चुनाव में क‍ि‍या व वर्तमान में जारी व‍िधानसभा चुनाव में कर रहे हैं।

भाजपा के राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस और महाविकास आघाड़ी के नेताओं द्वारा तथाकथित बिटकॉइन के कैश ट्रांजैक्शन से जुड़े साक्ष्य, चैट्स और ऑडियो क्लिप्स को मीडिया के सम्मुख रखा।

डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा क‍ि एक बहुत ही गंभीर और चिंताजनक तथ्य प्रकाश में आया है, जो महा विकास अघाड़ी का असली चेहरा धीरे-धीरे उजागर कर रहा है। इससे यह गंभीर प्रश्न खड़ा हो रहा है कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कैसे संपन्न हो सकते हैं?

उन्‍होंने कहा क‍ि कांग्रेस का नारा था कि हाथ बदलेगा हालात, मगर अब दिख रहा है कि हाथ कर रहा है करामात। उन्‍होंने कहा क‍ि राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान के सामान का भुगतान कहां से किया जा रहा है? कहीं ऐसा तो नहीं कि इस मोहब्बत की दुकान के सामान का भुगतान सात समंदर पार से किया जा रहा हो।

भाजपा नेता ने कहा क‍ि मीडिया और न्यूज एजेंसियों द्वारा कुछ लोगों के साक्षात्कार, जिनमें पूर्व अधिकारियों के साक्षात्कार भी शामिल हैं, उनमें जो बातें बताई गई हैं, वह लोकतंत्र के लिए बहुत ही चिंताजनक हैं। इससे इस प्रकार के संकेत मिलते हैं कि मोहब्बत की दुकान का सामान कहीं दुबई से तो नहीं आ रहा है।

भाजपा सांसद ने जो ऑड‍ियो-वीडि‍यो साक्ष्‍य पेश क‍िया, उसमें एक पूर्व पुलिस अधिकारी, जो एक आरोप में पहले कुछ समय जेल में रह चुका है, उसको एक आरोपी डीलर संपर्क करता है और यह कहता है कि बिटकॉइन का हमें कैश में कुछ पैसा ट्रांजैक्शन करना है। वह यह कहता है कि मैं पहले ही लफड़े में फंस चुका हूं, मैं ऐसी किसी चीज में नहीं पड़ना चाहता। तो वह दूसरा व्यक्ति यह कह रहा है कि साहब इसमें बड़े लोग शामिल हैं और वह कांग्रेस के महाराष्ट्र के अध्यक्ष नाना पटोले जी और सुप्रिया सुले का नाम लेता है।

भाजपा नेता ने कहा कि इस ऑडियो क्लिप की बहुत ही गंभीर, खतरनाक और चिंताजनक बातें उभर कर सामने आई हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि उपरोक्‍त खुलासे के आलोक में कांग्रेस पार्टी को पांच सवालों के जवाब देने होंगे।

पहला सवाल: क्या कांग्रेस पार्टी या उनके कोई नेता किसी वैध या अवैध बिटकॉइन लेनदेन में शामिल हैं, जैसा कि सुप्रिया सुले और नाना पटोले के वीडियो और ऑडियो क्लिप में दिख और सुनाई दे रहा है?

दूसरा प्रश्न: क्या डीलर गौरव मेहता और श्री गुप्ता का कथित तौर पर कांग्रेस से संबंध है?

तीसरा सवाल, क्या आपका इस प्रकार का कोई भी संवाद गौरव महता या गुप्ता या किसी अन्य व्यक्ति से हुआ है या नहीं?

चौथा सवाल, सिर्फ रस्म अदायगी के ट्वीट से कार्य नहीं चलने वाला, आपको स्पष्ट करना होगा कि यह आपकी आवाज है या नहीं?

अंतिम पांचवा प्रश्न ये है कि यदि यह सुप्रिया सुले और नाना पटोले की आवाज है और इसमें जो ‘बिग पीपल’ शब्द कहा जा रहा है, जो दावा किया जा रहा है कि इसमें मुझसे बड़े लोग संलिप्त हैं तो ये बड़े लोग कौन हैं?

भाजपा प्रवक्‍ता ने कहा क‍ि यदि पांच उंगलियों वाला पंजा इन पांच सवालों का उत्तर नहीं देता है, तो प्रदेश और देश की जनता यह समझ ले कि यह पंजा किसके लिए कार्य कर रहा था।

भाजपा प्रवक्‍ता ने कहा क‍ि चुनाव से पहले की आज आखिरी रात है। अगर कांग्रेस ने इन पांच सवालों का अगर जवाब नहीं दिया, तो वह बहुत पुरानी फिल्म मुग़ल-ए-आज़म का डायलॉग याद है, ‘यह रात साहिबे आलम के मंसूओं पर बहुत भारी गुजरने वाली है,’ क्योंकि अब देश की जनता और प्रदेश की जनता उन मंसूबों का असली चेहरा बेनकाब होते हुए देख चुकी है। अब इनका चेहरा बेनकाब हो चुकी है।