मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार को कहा ‘बूढ़ा’, तो मिला ‘करारा जवाब’

0
14

पटना, 25 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में साल 2025 में विधानसभा के चुनाव होने हैं और चुनाव से पहले ही सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं। बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”वो मुंबई से आए हैं और प्रोफेशनल हैं।”

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा, ”वह खुद को ‘सन ऑफ मल्लाह’ कहते हैं। लेकिन, एक भी मल्लाह को टिकट नहीं देते, बल्कि, जो माल देता है, सीट भी उसी को सौंप देते हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, वह चार्टर्ड प्लेन पर बर्थडे और पिकनिक मनाते हैं, उनके साथ मुकेश सहनी की दोस्ती है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार्टर्ड प्लेन पर पिकनिक नहीं मनाते हैं।”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘बूढ़ा’ कहे जाने वाले बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा, ”बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भी अधिक से अधिक जिलों में दौरा करते हैं। साथ ही विभागों की समीक्षा होती है। मुख्यमंत्री पूरी मुस्तैदी के साथ सजग रहते हैं। लेकिन, अपराधी और भ्रष्टाचारियों के संग रहने वाले लोग कभी बिहार के हितैषी नहीं हैं।”

दरभंगा में एक दिन पहले मंगलवार को वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने एक बैठक की थी। बैठक के दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को ‘बूढ़ा’ कहा था। उन्होंने कहा था जिस तरह के वह बयान देते हैं, वह उनकी बढ़ती उम्र की पुष्टि करता है। उन्हें अब ‘हैप्पी इंडिंग’ कर लेना चाहिए।”

इसके अलावा मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके कार्यक्रम की जानकारी दी थी। इस पोस्ट में मुकेश सहनी ने लिखा था, ”दरभंगा में वीआईपी आईटी सेल पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित किया। बैठक में हमारी डिजिटल सेना को सशक्त बनाने के लिए तकनीकी ज्ञान और नई रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लकी ड्रॉ कूपन के माध्यम से उपहार स्वरूप मोबाइल फोन वितरित किए गए, ताकि वे डिजिटल तकनीक का बेहतर उपयोग कर सकें और अपने कौशल को विकसित कर सकें।”