मुख्यमंत्री ने सदन में बार-बार कहा है खाद की कोई कमी नहीं है: श्रुति चौधरी

0
7

पंचकूला, 19 नवंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंगलवार को विधायकों की बैठक बुलाई। बैठक में शामिल होने पहुंची कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने बताया कि जो सदस्यता अभियान चल रहा है उसको लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी।

श्रुति चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जो हमारा सदस्यता अभियान चल रहा है उसे लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी। आगे के रोड मैप पर चर्चा की जाएगी। कहां-कहां क्या प्रोग्राम होने हैं उस पर चर्चा होगी। जो दिक्कतें हैं वो सामने आएंगी, उनपर चर्चा की जाएगी।

विधानसभा का सत्र आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है, विपक्ष की ओर से कई सवाल उठाए गए हैं। हरियाणा के अंदर डीएपी खाद सबसे बड़ा मुद्दा है। किसानों को डीएपी नहीं मिल रही है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने भी बार-बार सदन में कहा है कि किसी भी प्रकार से कहीं कोई दिक्कत नहीं रही है। सभी जगह पर स्टॉक पूरे हैं।

महिला बाल विकास महिला चौपालों की अवधारणा तैयार करने का बात कर रहा है। इस पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गांव-गांव में जो हमारे आंगनवाड़ी केंद्र हैं उसके साथ मिलाकर चौपाल बनाया जाए। सब कुछ एक साथ हो तो अच्छा रहेगा। खाली पदों को भरने की बात आपने कही है। इस पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश से आगे काम करेंगे।