मैं बेकसूर हूं, हिंसा के समय घटनास्थल पर नहीं था मौजूद : सुहैल इकबाल

0
13

संभल, 26 नवंबर (आईएएनएस)। संभल में रविवार (24 नवंबर) को भड़की हिंसा के मामले में संभल पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में विधायक के बेटे सुहैल इकबाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है।

सपा विधायक महमूद इकबाल के बेटे सुहैल इकबाल ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “मैं यही कहूंगा कि मैं बेकसूर हूं, जिस समय ये घटना घटी मैं मौके पर मौजूद नहीं था। मुझ पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद है। मेरा ना तो कोई वीडियो या फोटो और ना ही मैंने कोई ऐसा बयान दिया है। जिस तरह के आरोप मुझ पर लगाए जा रहे हैं।”

सुहैल ने एफआईआर का जिक्र करते हुए कहा, “यह लोग किस आधार पर कह रहे हैं कि मैंने पब्लिक को भड़काया। यह लोग गलतफहमी के शिकार हो सकते हैं। घटना के दिन सांसद जियाउर्रहमान बर्क शहर में ही नहीं थे, ऐसी बयानबाजी करके ध्यान भटकाया जा रहा है। मेरी उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है। हमने हमेशा शहर की शांति को कायम रखा है। इस मामले में 19 और 24 नवंबर के बीच जो सर्वे हुआ है, उसमें भी हमारा पूरा सहयोग रहा है। हम लोग हमेशा ही अधिकारियों के संपर्क में रहे हैं और इस संबंध में अधिकारियों के साथ दिन में दो से तीन बार बातचीत भी हुई है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारी ओर से हमेशा अधिकारियों को यह विश्वास दिलाया गया है कि हम लोग शहर का अमन कायम रखने के लिए आपके साथ रहेंगे।”

सुहैल इकबाल ने दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई के सवाल पर कहा, “किस भाजपा नेता ने क्या कहा है, मैं उस पर नहीं बोलूंगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। मीडिया को भी इस पर नहीं पूछना चाहिए, ना जानें क्यों ऐसी बातें सामने आ रही है। इन सब बातों से ऊपर हमारी मस्जिद है, यहां बहुत कुछ हुआ है। संवेदनशील मामला है, इसलिए ऐसे बयानों की कोई जगह नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा, “संभल के लोग मेरा परिवार है, जिन चार लोगों की मौत हुई है, वह भी मेरे परिवार हैं। इस मामले की जांच होनी चाहिए कि यह सब कैसे हुआ है।”

सुहैल इकबाल ने कहा कि हम सब लोग मिलकर संभल में शांति व्यवस्था को कायम करने की कोशिश करेंगे। मैं पुलिस का सहयोग करूंगा और शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए जो भी हो सकता है, जरूरी कदम को उठाएंगे।