मिर्जापुर, 4 मार्च (आईएएनएस)। यूपी के मिर्जापुर में आगामी त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने एक अहम बैठक की। इस बैठक में पुलिस-प्रशासन और जनपद के गणमान्य नागरिकों भी शामिल हुए। बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि आगामी त्योहार, जैसे होली, रमजान सहित अन्य त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाएं।
यह बैठक जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिला मजिस्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक के दौरान अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए कि सभी त्योहार सकुशल और बिना किसी समस्या के संपन्न हों।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि मार्च में विभिन्न धर्मों के महत्वपूर्ण त्योहार आ रहे हैं, जिनमें होली और रमजान शामिल हैं। हम चाहते हैं कि सभी लोग इन त्योहारों को हर्षोल्लास और शांति के साथ मनाएं। इसके लिए हमने विभागीय अधिकारियों, सभी थानाध्यक्षों, एसडीएम और सीओ के साथ बैठक की। इस दौरान समाज के गणमान्य लोगों से भी सुझाव लिया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान समय रहते किया जा सके।
उन्होंने आगे कहा कि त्योहारों के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जाएगा, जिनमें सफाई, स्वास्थ्य सेवाएं, चिकित्सा, और प्रकाश की व्यवस्था प्रमुख रूप से शामिल हैं। सभी संबंधित विभागों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे त्योहारों के समय किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए पूरी तत्परता से काम करें। साथ ही, पुलिस विभाग और मजिस्ट्रेट अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी अप्रिय घटना न घटे और सब कुछ सुचारू रूप से चले।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि आगामी त्योहारों के दौरान जनपद में शांति, सौहार्द, और सुरक्षा का माहौल बना रहे, ताकि हर कोई अपनी धार्मिक आस्था और उल्लास के साथ त्योहार मना सके। अधिकारियों ने बैठक के अंत में यह भी कहा कि वह लगातार स्थिति की निगरानी करेंगे और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे।