भोपाल : 25 दिसंबर/ रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय और विज्ञान संचार केंद्र द्वारा राष्ट्रीय गणित सप्ताह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। यह सप्ताह महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में गणित के महत्व को विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए विश्वविद्यालय हर साल मनाता है। समापन अवसर पर बतौर वक्ता डॉ. शैलेन्द्र सिंह डाबी, मुख्य वैज्ञानिक, एमपीसीएसटी, डॉ. संजीत कुमार, प्रोफेसर और हेड, गणित विभाग, एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, डॉ. संगीता जौहरी, प्रति उपकुलपति, आएनटीयू, डॉ. पूर्वी भारद्वाज, डीन विज्ञान संकाय, डॉ. दुर्गा पांडे, कार्यक्रम की समन्वयक डॉ भावना अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने श्रीनिवास रामानुजन के जीवन और योगदान पर विद्यार्थियों को गणित के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे तार्किक सोच और नवाचार का साधन बताया। डाॅ. संजीत कुमार ने अपनी प्रस्तुति में गणित के अनोखे प्रश्न और पहेलियों के माध्यम से विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. संगीता जौहरी ने विद्यार्थियो को श्रीनिवास रामानुजन के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्ररित किया। डॉ. पूर्वी भारद्वाज ने रामानुजन की जीवनी को बहुत सुन्दर तरीके से विद्यार्थियो को बताया एवं रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी। वहीं डॉ. दुर्गा पांडे ने मेडिकल क्षेत्र में गणित की भूमिका को विद्यार्थियो से साझा की।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (एमपीसीएसटी) द्वारा प्रायोजित इस सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम में विभिन्न रोचक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, ओपन हाउस क्विज, और आकाश दर्शन जैसे कार्यक्रम शामिल थें। जिसमें उत्कृष्ट विद्यार्थियों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र से सम्मानित भी किया गया।
इस सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम में लगभग 500 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें मुख्य आकर्षण टेलीस्कोप से आकाश अवलोकन कार्यक्रम रहा। जिसका संचालन विज्ञान संचार केंद्र के श्री भूपेंद्र सिंह जी ने किया। राष्ट्रीय गणित सप्ताह का यह सफल आयोजन न केवल गणित की समृद्ध विरासत को सम्मानित करने का माध्यम बना, बल्कि विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों के बीच इस विषय में नई रुचि जागृत करने में भी सहायक रहा। विज्ञान संकाय और विज्ञान संचार केंद्र ने इस आयोजन को सफल बनाने वाले सभी प्रतिभागियों और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विज्ञान संचार केंद्र की इंचार्ज डॉ प्रीति सिंह के द्वारा किया गया।