राजनीति में कोई दरवाजा स्थायी रूप से बंद नहीं होता : सुशील मोदी

0
30

पटना, 26 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ आ सकते हैं। शुक्रवार को इसके संकेत भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने भी दे दिए।

सुशील मोदी ने दिल्ली से पटना लौटने के बाद नीतीश के एनडीए में आने के संकेत देते हुए कहा कि राजनीति में कोई दरवाजा स्थायी बंद नहीं होता, आवश्यकता से खुलता है और बंद होता है।

दरअसल, भाजपा के नेता पिछले कई महीने से लगातार कहते रहे थे कि नीतीश कुमार के लिए भाजपा के सभी दरवाजे बंद हो गए हैं। इस बीच, अब भाजपा नेताओं के स्वर बदलते नजर आने लगे हैं।

सुशील मोदी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में जो राजनीतिक परिस्थिति पैदा हो रही है, उस पर प्रदेश भाजपा की निगाह बनी हुई है। केंद्रीय नेतृत्व कोई फैसला लेता है, प्रदेश की ऐसे निर्णय में कोई भूमिका नहीं होती। केंद्रीय नेतृत्व योग्य निर्णय लेगा, उस निर्णय का प्रदेश नेतृत्व पालन करेगा। नीतीश आ रहे हैं या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम