नई दिल्ली,5 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुलियों से मुलाकात की। उन्होंने कुलियो की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि वे उनकी समस्याओं को उच्च स्तर पर उठाकर उसका निवारण कराएंगे। राहुल गांधी के आश्वासन के बाद कुलियों के चेहरे पर आशा का भाव देखने को मिला। कुलियों ने कांग्रेस नेता से रोजगार के समुचित अवसर उपलब्ध कराने की मांग भी की।
कुलियों ने कहा कि 2007 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की वजह से हमें ग्रुप डी की श्रेणी में शामिल किया गया था, उसकी वजह हमें कुछ काम भी मिल पा रहा था, लेकिन अब तो हमारी दुर्गति अपने चरम पर पहुंच चुकी है। हमारे पास कोई काम नहीं है। हमारी आजीविका पर सीधा संकट आ चुका है। दो जून की रोटी चलाना भी हमारे लिए मुहाल हो चुका है।
कुली मोहम्मद करीम अकरानी ने राहुल गांधी से कहा, “हम सभी कुली भाई आपके पास बड़ी उम्मीदों के साथ आए हैं। 2008 में लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री रहते हुए हमें ग्रुप डी की श्रेणी में शामिल किया था, जिसकी वजह से हमारा घर चल रहा था, लेकिन आज हमारा दुर्भाग्य देखिए कि हमारे पास कोई काम नहीं है। हमारी हालत पस्त हो चुकी है। उम्मीद है कि आप हमारी समस्याओं को उच्च स्तर पर उठाएंगे और हमें रोजगार का उचित साधन उपलब्ध कराएंगे।”
अकरानी ने कहा, “स्टेशनों पर हमारा काम अब हम समाप्त हो चुका है। मोदी सरकार की ओर से स्टेशन पर निजी बैटरी कार चलाई जा रही है, इसका सीधा असर हमारी आजीविका पर पड़ रहा है। हमारा जीना मुहाल हो चुका है। हमें उम्मीद है कि आप (राहुल गांधी) हमारी मांग को उठाएंगे और हमारी समस्या का समाधान कराएंगे।”
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव से पहले समाज के विभिन्न तबके के लोगों से लगातार संवाद स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं।