सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

0
114

सहारनपुर, 3 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बड़गांव पुलिस और शातिर लुटेरे के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश को पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से एक बिना नंबर बाइक, 1 पिस्टल 12 बोर व एक जिन्दा व 3 खोखा कारतूस बरामद हुआ।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना बड़गांव पुलिस बेलड़ा नहर पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर एक सवार पुलिस द्वारा रोकने पर नही रुके। पुलिस ने जब पीछा किया, तो उसने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश गौतम राठी उर्फ आजाद गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी सहारनपुर के मंसूरपुर थाने में हत्या के मामले वांछित है। पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी।