सीएम योगी के निर्देश पर अयोध्या पहुंचे प्रमुख सचिव, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

0
34

अयोध्या, 26 जनवरी (आईएएनएस)। श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत दर्शनार्थियों को सुगम दर्शन के लिए प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर मंडलायुक्त, जिला अधिकारी समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को दर्शन करने हेतु सुगमता पूर्वक आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बता दें कि श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दर्शनार्थियों के दर्शन करने, अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था व अन्य आवागमन व्यवस्थाओं को लेकर नियमित समीक्षा कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रमुख सचिव गृह ने अयोध्या भ्रमण किया।

विश्व हिन्दू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के अनुसार श्रीरामलला की मंगला आरती साढ़े चार बजे, श्रृंगार आरती (उत्थान आरती) सुबह साढ़े छह बजे होगी। इसके बाद भक्तों को दर्शन सात बजे से कराया जाएगा। इसके उपरांत भोग आरती दोपहर बारह बजे, संध्या आरती शाम साढ़े सात बजे तथा रात्रि नौ बजे भोग आरती और शयन आरती रात दस बजे होगी। सुबह मंगला आरती के दौरान मंदिर के कपाट आम दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेंगे।

–आईएनएस

विकेटी/एबीएम