सुनील और संजय राउत के बयानों में झलकती है उनकी मानसिकता : शाइना एनसी

0
14

मुंबई, 5 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुंबा देवी विधानसभा सीट से शिवसेना की उम्मीदवार शाइना एनसी ने मंगलवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने चुनाव अभियान की जानकारी दी।

शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मुंबादेवी विधानसभा सीट के सभी मतदाताओं को मुझ पर भरोसा है और मेरे साथ मां मुंबा देवी का आशीर्वाद है। विपक्ष कुछ भी कहे, लेकिन हम मुंबई के लिए काम करते रहेंगे।

शाइना एनसी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने लगातार एक ही नेता को मौका दिया, इसके बावजूद यहां कोई विकास नहीं हो पाया है। इस बार यहां के लोगों के पास पर‍िवर्तन के लिए मौका आया है, इसलिए मैं यही कहूंगी कि वह एक महिला को चुनें।

उन्होंने सुनील राउत के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सुनील राउत हो या संजय राउत, हमें उनकी मानसिकता स्पष्ट दिखाई देती है। शिवसेना यूबीटी नेता के नेता मुझे ‘माल’ कहा था और अब उन्होंने एक महिला को ‘बकरी’ कहा है, इसलिए हम उनकी सोच देख सकते हैं। पीएम मोदी ने ना सिर्फ इस बयान का जिक्र किया, बल्कि उन्होंने सभी महिलाओं को प्रेरणा भी दी। मैं इतना ही कहूंगी कि वह टिप्पणी करते रहे हैं, लेकिन लोग हमारे साथ खड़े रहेंगे।

शाइना एनसी ने मुंबा देवी के मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान विधायक ने इस क्षेत्र का विकास नहीं किया है। चाहे वह कमाठीपुरा हो या फिर उमरखाड़ी हो। वह 15 साल से यहां के विधायक हैं और उन्होंने एक भी प्रपोजल को नहीं रखा। आम महिलाओं के लिए स्वच्छता का बड़ा मुद्दा है।

बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।