स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में भगवद्गीता में गणित की जानकारी के साथ मना गणित दिवस

0
7

भोपाल : 30 दिसंबर/ स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी के जन्मदिवस को गणित दिवस के रूप में विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं विशेष लेक्चर का आयोजन कर मनाया गया। छात्रों ने गणित एवं सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी भागीदारी की दूसरी तरफ ड्राइंग एवं पेंटिंग कॉम्पीटिशन में गणित के महत्व को समझाते हुए छात्रों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

भारतीय ज्ञान परंपरा में गणित विषय पर विशेषज्ञ के रूप में कार्यक्रम में एसजीएसयू के वरिष्ठ प्राध्यापक, डीन एकेडमिक्स एवं जाने माने गणितज्ञ डॉ. वी के गुप्ता जी ने अपना वक्तव्य भगवद् गीता के श्लोकों में गणित का उपयोग, उसकी उपयोगिता एवं सार्थकता पर विशेष व्याख्यान दिया। इसी तरह दूसरे वक्ता के रूप में सिस्टेक महाविद्यालय में गणित की वरिष्ठ प्राध्यापिका श्रीमती स्फूर्ति वर्मा उपस्थित रहीं। उन्होंने भारतीय वैज्ञानिकों का गणित में योगदान एवं उसके उपयोग पर व्याख्यान दिया जो काफी सराहनीय रहा।

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ अजय भूषण ने गणित का समावेश जीवन के विभिन्न पहलुओं पर किस तरह व्याप्त है उसकी व्याख्या की। इसी को आगे बढ़ाते हुए फैकल्टी ऑफ साइंस के डीन डॉ. सत्येंद्र खरे द्वारा छात्रों को शून्य का महत्व गणित में एवं जीवन में किस तरह है इसको समझाया।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सीतेश सिन्हा द्वारा समस्त शिक्षकों एवं छात्रों को गणित दिवस पर शुभकामनाएं प्रेषित की एवं इस तरह के कार्यक्रम सतत करते रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में डॉ रवींद्र श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया गया।