स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी विद्यालय मे आयोजित हुआ वार्षिक खेल उत्सव “जोश 2024”

0
4

भोपाल : 11 दिसंबर/ स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में 20 से 27 नवंबर तक वार्षिक खेल उत्सव मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के चारों हाउस – भाभा हाउस, टैगोर हाउस, टेरेसा हाउस और गांधी हाउस के विद्यार्थियों ने जोश और उत्साह के साथ विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लियाl

जूनियर सेक्शन के विद्यार्थियों के लिए लेमन रेस रिले रेस, बाधा दौड़, 100 मीटर रेस, आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वहीं सीनियर सेक्शन के लिए समूह स्पर्धाओं जैसे क्रिकेट खो खो एवं वॉलीबॉल एवं एकल स्पर्धा में शॉट पुट जैवलिन थ्रो तथा रेस का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत स्वागत गीत एवं विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई।

समूह स्पर्धाओं में क्रिकेट, वॉलीबॉल और खो-खो शामिल थे।

क्रिकेट में भाभा हाउस ने गांधी हाउस को हराया, वहीं वॉलीबॉल में गांधी हाउस विजेता रहा।

खो-खो में टैगोर हाउस ने बाजी मारी।

“ओवरऑल विजेता की ट्रॉफी” टैगोर हाउस ने जीती। उत्सव के अंतिम दिन प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी एवं उपप्राचार्य रोहित जैन सर ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये।

विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर स्कूल, प्राचार्य डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने खुशी जताई और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य ने विद्यालय खेल समिति , एवं खेल शिक्षक का आभार व्यक्त किया।