करनाल, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। हरियाणा के करनाल में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुरुवार को ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण के साथ विधायक मौजूद रहे।
स्पीकर हरविंदर कल्याण ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लेने पहुंचे सभी खिलाड़ियों और लोगों को देश की अखंडता और एकता की शपथ दिलाई। वहीं, अलग-अलग स्कूलों के बच्चों ने भी ‘रन फॉर यूनिटी’ में हिस्सा लिया।
देश में बिखरी रियासतों को जोड़कर एकता के सूत्र में बांधने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को पूरा देश याद कर रहा है। उनकी जयंती ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाता है।
इस बीच, करनाल में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों युवक, युवतियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस दौरान विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण ने ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं, स्पीकर हरविंदर कल्याण ने लोगों को संबोधित भी किया।
उन्होंने कहा, ”आज का दिन बहुत ही खास है। हम सब जानते हैं कि देश की आजादी के समय किस प्रकार से जब ब्रिटिश इस देश को छोड़कर गए, तो देश के अंदर विभाजन का बीज बोकर गए थे। उनकी मंशा थी कि देश को छोड़कर जा रहे हैं। लेकिन, बाद में इस देश का क्या हाल होगा। उसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। 500 से ज्यादा रियासतें, राजा-रजवाड़े, इन सभी को एक सूत्र में बांधकर वास्तव में देश को एकजुट करने का काम किसी ने किया, तो वो लौह पुरुष सरदार पटेल ही थे।”
उन्होंने कहा, ”सरदार पटेल के राजनीतिक कौशल से हम सभी को सीख लेने की जरूरत है। आज के इस कार्यक्रम में हम सभी को यह संकल्प लेना है कि देश की एकता-अखंडता पर कोई आंच ना आए।”