बीजिंग, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। हार्पिन में आयोजित 9वें एशियाई शीतकालीन खेल 2025 के 100 दिवसीय उलटी गिनती कार्यक्रम में एशियाई ओलंपिक परिषद के अध्यक्ष राजा रणधीर सिंह ने एक वीडियो भाषण दिया और इस एशियाई शीतकालीन खेलों की सफलता के लिए अपना विश्वास और आशीर्वाद व्यक्त किया।
राजा रणधीर सिंह ने कहा कि उन्होंने 1996 में तीसरे एशियाई शीतकालीन खेलों के दौरान हार्पिन का दौरा किया था और वहां से बहुत अच्छी यादें जुड़ी हैं। व्यापक आयोजनों में चीन के पास प्रचुर अनुभव है। हार्पिन इस आयोजन की तैयारी प्रक्रिया में पेशेवर और कुशल है। उन्हें विश्वास है कि हार्पिन एक उत्कृष्ट एशियाई शीतकालीन खेलों की मेजबानी करेगा और एशियाई ओलंपिक परिषद की ओर से, 2025 एशियाई शीतकालीन खेलों के लिए हार्पिन को पूरी सफलता की शुभकामनाएं देता हूं।
9वें एशियाई शीतकालीन खेल पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के बाद चीन में आयोजित एक और महत्वपूर्ण व्यापक अंतरराष्ट्रीय आईस एंड स्नो खेल आयोजन है। प्रतियोगिता 7 फरवरी, 2025 को शुरू होगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)