हिमाचल : पटवारी और कानूनगो महासंघ ने हमीरपुर में स्टेट कैडर के खिलाफ निकाली रैली

0
7

हमीरपुर, 7 मार्च (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में पटवारी और कानूनगो महासंघ की हमीरपुर जिला इकाई ने शुक्रवार को स्टेट कैडर के विरोध में एक रैली निकाली। यह रैली तहसील परिसर से शुरू होकर हमीरपुर बाजार तक पहुंची, जहां संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

संघ के सदस्य हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर सरकार के फैसले के विरोध में नारे लिखे गए थे। महासंघ ने प्रदेश सरकार से स्टेट कैडर व्यवस्था को तुरंत निरस्त करने की मांग की।

महासंघ की जिला प्रधान मीना शर्मा ने कहा, “प्रदेश के अन्य जिलों में काम करने के लिए पटवारी और कानूनगो को वहां की स्थानीय भाषा और संस्कृति का ज्ञान नहीं होता, जिससे कामकाज प्रभावित होगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि इस फैसले के खिलाफ पूरे प्रदेश में पटवारी और कानूनगो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। मीना शर्मा ने मुख्यमंत्री से अपील की कि यह निर्णय जल्द से जल्द वापस लिया जाए, अन्यथा आंदोलन को तेज किया जाएगा।

सुनील कुमार, तहसील इकाई भोरंज के अध्यक्ष ने कहा कि पटवारी और कानूनगो के पदाधिकारियों का लंबे समय से शोषण हो रहा है और उन्हें 40 साल पहले के अलाउंस ही मिल रहे हैं।

उन्होंने बताया कि स्टेट कैडर का विरोध इसलिए किया जा रहा है क्योंकि पहाड़ी इलाकों में काम करने वाले पटवारी और कानूनगो स्थानीय संस्कृति को समझने में असमर्थ होते हैं, जिससे कार्यों में समस्या आती है।

महासंघ ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे उग्र प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।