हिमाचल प्रदेश में एचएएस एग्जाम के नतीजे घोषित, बिलासपुर के जितेंद्र चंदेल ने हासिल किया तीसरा स्थान

0
13

बिलासपुर, 7 जनवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा फाइनल परीक्षा (एचएएस) परिणाम घोषित कर द‍िया गया है।

इस बार हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा परिणाम में बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के गांव घुमानी के जितेंद्र चंदेल ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

गौरतलब है कि इस बार 20 उम्मीदवारों ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा परिणाम में बाजी मारी है। इनमें 9 उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए चयनित हुए हैं, जबकि 11 उम्मीदवारों का चयन अन्य पदों के लिए हुआ है।

बता दें कि जितेंद्र चंदेल ने तीसरी कोशिश में तीसरा रैंक हासिल किया है। इससे पहले जितेंद्र दो बार प्री परीक्षा पास करने में असफल रहे थे, इसके बाद उन्हें तीसरी कोशिश में सफलता मिली।

जितेंद्र चंदेल के पिता संतोष चंदेल घुमानी में वर्कशॉप चलाते हैं, जबकि माता कमलेश चंदेल गृहणी है। इसके साथ ही जितेंद्र के दोनों भाई हरीश और अक्षय चंदेल पिता के साथ वर्कशॉप में उनका हाथ बटाते हैं। जितेंद्र चंदेल की प्रारंभिक शिक्षा स्वामी विवेकानंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल कंदरौर से हुई है, जबकि ग्यारहवीं और बारहवीं की पढ़ाई मिनर्वा पब्लिक स्कूल घुमारवीं से हुई है।

इसके बाद बीएससी मेडिकल की शिक्षा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर से की है और उसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी से एमएससी जूलॉजी की डिग्री प्राप्त करने के बाद बायोकेमिस्ट्री में पीएचडी कर रहे हैं। जितेंद्र चंदेल ने पीएचडी के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी भी की। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अध्यापकों को देते हैं।