‘अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मैं निश्चित रूप से हल्का महसूस कर रही हूं:’ मेग लैनिंग

0
42

नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस) दिल्ली कैपिटल्स की कैप्टन मेग लैनिंग ने दिल्ली कैपिटल्स पॉडकास्ट के पहले एपिसोड (सीजन 4) के दौरान अपने दिल की बात कही।

एक स्वतंत्र बातचीत में, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अपने जीवन पर प्रकाश डाला, “यह निर्णय लेना आसान नहीं था, लेकिन मैंने जो निर्णय लिया है उससे मैं संतुष्ट हूं। जब आप ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हों, आपको एक निश्चित तरीके से देखे जाने की आदत हो गई है और ऐसा महसूस होता है कि आप अपनी सतर्कता में बहुत अधिक कमी नहीं कर सकते। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मैं निश्चित रूप से हल्का महसूस कर रही हूं।”

लैनिंग ने यह भी कहा कि वह अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कर्तव्यों को छोड़ने के बाद सोशल मीडिया के आसपास अधिक सहज महसूस करती हैं, “मैं अब सोशल मीडिया के आसपास थोड़ा अधिक सहज हूं। जब मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रही थी तो मैं काफी सतर्क थी। इसमें आना वास्तव में अच्छा रहा है दिल्ली कैपिटल्स का माहौल जहां सोशल मीडिया को थोड़ा अलग तरीके से किया जाता है। डीसी में सोशल मीडिया टीम जो विचार लेकर आती है उसके पीछे बहुत सारी सोच होती है और मैंने उनमें से कुछ विचारों को अपनाने की कोशिश की है।”

दिल्ली कैपिटल्स कैंप के माहौल के बारे में बात करते हुए कप्तान ने कहा, “कोई भी किसी से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है और आप यह अंतर नहीं बता सकते कि कौन खेल रहा है और कौन नहीं खेल रहा है। हर कोई एक-दूसरे के साथ समय बिताना पसंद करता है और यही हमारे प्रदर्शन में तब्दील होता है। मैदान में दिल्ली कैपिटल्स वास्तव में अच्छी तरह से चलने वाली फ्रेंचाइजी है।”

सात विश्व कप विजेता टीमों का हिस्सा रह चुकी इस दिग्गज खिलाड़ी ने भारत में अपने समय के दौरान कुछ स्थानीय स्थानों का दौरा करने के लिए भी समय निकाला है, “क्रिकेट मुझे कुछ अद्भुत स्थानों और कुछ स्थानों पर ले गया है जो मैं वैसे नहीं कर पाती। डब्ल्यूपीएल ने मुझे बाहर जाने और भारत में स्थानीय रूप से कुछ स्थानों को देखने का अच्छा अवसर दिया है। मैं ज्यादातर समय एक अच्छे कैफे की तलाश में रहती हूं और मुझे मुंबई और बेंगलुरु में कुछ अच्छे स्थान मिले।”

मेग लैनिंग रविवार को लगातार दूसरे डब्ल्यूपीएल फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। फाइनल में दिल्ली फ्रेंचाइजी का मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मैच के विजेता से होगा।

–आईएएनएस

आरआर/