अपराधियों के साथ सपा के चलने की नीति को दोहरा रहे अखिलेश यादव : भाजपा

0
13

नई दिल्ली, 23 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने सोमवार को आईएएनएस से बात करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि वो अपराधियों के साथ सपा के चलने की नीति को दोहरा रहे हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा, “अखिलेश यादव आतंकवादी और अपराधियों के साथ समाजवादी पार्टी के चलने की नीति को दोहरा रहे हैं। सपा प्रमुख कह रहे हैं कि एनकाउंटर करने वाले कमजोर होते हैं।”

भाजपा प्रवक्ता ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि कमजोर वो लोग होते हैं, जो बकरी चोर आजम खान के चरण पखारते हैं, मुख्तार अंसारी के कब्र पर जाकर सजदा करते हैं और अतीक अहमद के कुत्ते को सहलाने में खुद को धन्य पाते हैं। इसके अलावा प्रेम शुक्ला ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान का भी समर्थन किया।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह निश्चित है। जब 1947 में बटे थे तो 10 लाख लोग कटे थे। नौआखाली, लाहौर, सियालकोट, मुजफ्फरनगर और मुंबई में कटे थे। मुख्यमंत्री योगी इस ऐतिहासिक सत्य की याद दिला रहे हैं।

बता दें कि सोमवार को यूपी के मीरजापुर में एक कार्यक्रम के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अब अयोध्या धाम भी जगमगा रहा है। भगवान रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हो चुका है, लेकिन ऐसी स्थिति क्यों हुई कि अयोध्या में पांच सौ वर्ष तक इंतजार करना पड़ा। प्रभु रामलला के भव्य मंदिर को तोड़कर आक्रांताओं ने क्यों गुलामी का ढांचा खड़ा कर दिया था। उसका कारण एक ही है, हम बंटे थे, इसलिए कटे थे। बंटिए मत, बल्कि एकजुट होकर विकास और सुरक्षा के माहौल में आगे बढ़िए।