श्रीनगर, 3 नवंबर (आईएएनएस)। चरार-ए-शरीफ से नेशनल कांफ्रेंस के विधायक और अनुभवी नेता एडवोकेट अब्दुल रहीम राथर जम्मू-कश्मीर विधानसभा के नए अध्यक्ष होंगे।
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की पहली विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है, जो शुक्रवार 8 नवंबर तक चलेगा। सत्र के पहले दिन सबसे पहले अध्यक्ष का चुनाव होगा। इसके बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सत्र को संबोधित करेंगे।
विधानसभा द्वारा जारी कार्यसूची में बताया गया है कि राज्य के कृषि उत्पादन, ग्रामीण विकास एवं पंयायती राज, सहकारिता और निर्वाचन मंत्री जावेद अहमद दार सदन के समक्ष राथर को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव रखेंगे। प्रस्ताव में कहा जाएगा, “कि इस सदन के सदस्य एडवोकेट अब्दुल रहीम राथर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा का अध्यक्ष चुना जाए।”
रामबन से विधायक अर्जुन सिंह राजू इस प्रस्ताव का समर्थन करेंगे।
विधानसभा में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) की संख्या बल को देखते हुए राथर का अध्यक्ष बनना तय है।
जम्मू-कश्मीर में हाल में 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में एनसी को 42 और भाजपा को 29 सीटें मिली थीं। एनसी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस को छह सीटें मिलीं। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को तीन सीटें मिलीं। माकपा, आम आदमी पार्टी (आप) और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) को एक-एक सीट मिली जबकि सात निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए। सात में से छह निर्दलीय भी एनसी में शामिल हो गए हैं।
राथर सातवीं बार विधायक बने हैं। उन्होंने 1977 में पहली बार विधानसभा चुनाव जीता था। वह 1983, 1987, 1996, 2002 और 2008 में भी विधायक रह चुके हैं। हालांकि, 2014 में वह हार गए थे।