अमेठी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

0
34

अमेठी, 25 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के अमेठी में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम निशा अनंत ने कहा कि हर चुनाव में सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन अमेठी में किया गया। जब-जब चुनाव हों, चाहे लोकसभा, विधानसभा या पंचायत का, सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मतदान अवश्य करें।

एसडीएम आशीष के नेतृत्व में छात्राओं ने रैली निकाली तो कलेक्ट्रेट में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने मताधिकार के उपयोग और लोकतंत्र में इसकी भूमिका के विषय में जानकारी दी।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला कलेक्ट्रट में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता को मतदान का महत्व समझाया गया।

इस दौरान कलाकारों ने मताधिकार के उपयोग और लोकतंत्र में इसकी भूमिका पर प्रभावी प्रस्तुति दी, जिसे लोगों ने सराहा। वहीं, अमेठी तहसील क्षेत्र में एसडीएम आशीष सिंह के नेतृत्व में स्कूली छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली। छात्राओं ने हाथों में जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नागरिकों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किया।

एसडीएम आशीष सिंह ने कहा कि मतदान न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि यह एक जिम्मेदारी भी है, जिससे लोकतंत्र मजबूत होता है। उन्होंने युवा मतदाताओं से आगामी चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

इस अवसर पर तहसील प्रशासन, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना और मतदान प्रतिशत को बढ़ावा देना था।